बहरागोड़ा : बहरागोड़ा वन विश्रामागर परिसर में विधायक समीर माहंती ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक के साथ बैठक कर विस क्षेत्र में हो रही बिजली समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. विधायक ने विभागीय पदाधिकारी से कहा कि पुरानी बिजली तारो को जल्द से जल्द बदलें, पूरे क्षेत्र का एक एक कर बाँस के खंभे को बदलने , पुराने ट्रांसफार्मर को बदलने, नदी- तालाबों के ऊपर से पार होने वाली बिजली के तारों को अविलंब बदलने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा विस क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से जनता त्रस्त है, इसमें सुधार किया जाये ताकि ग्रामीणों को अधिक से अधिक बिजली की सप्लाई मिल सके. मौके पर विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी ने विधायक को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा दिये गये सुझाव पर जल्द पहल किया जाएगा. बैठक में विद्युत विभाग के प्रबंधक परितोष कुमार, कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार, सहायक अभियंता चाकुलिया, सहायक अभियंता धालभुमगढ़, कनिय अभियंता चाकुलिया और बहरागोड़ा झामुमो नेता आदित्य प्रधान, प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, गुरुचरण मांडी, ललित मांडी, समीर दास, गणेश रूंगटा, रासबिहारी साव, मदन मन्ना, अरुण बारीक, राजीव गिरि, राजू माइती, जादूपति राणा, आशीष गिरि, बापी बंद, जितेंद्र ओझा, लाल मोहन मुर्मू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Jamshedpur-rural : बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक के साथ की बैठक, विद्युत समस्या पर की चर्चा
[metaslider id=15963 cssclass=””]