बहरागोड़ा: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दुसरे दिन की हुई मतगणना में बहरागोड़ा के अंश 25 से भाजपा समर्थित भूपति नायक ने चुनाव जीता. भूपति नायक के जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थक खुशी से झूम उठे और उन्हें माला पहनाकर और मुंह मीठा कर जीत की बधाई दी. भूपति नायक ने अपने प्रतिद्वंद्वी गुरूचरण मांडी को 5150 वोटों से पराजित किया.चुनाव में भूपति नायक को 15448 वोट मिले वही उनके प्रतिद्वंद्वी गुरूचरण मांडी को 10298 वोट मिला. मौके पर भूपति नायक ने कहा कि यह उनकी जीत नही बहरागोड़ा की जनता और उनके समर्थकों की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि वे सभी लोगों को साथ लेकर क्षेत्र का विकास करेंगे. मौके पर बाप्टू साव, रंजीत बाला समेत अन्य उपस्थित थे.