

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार साहु ने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में सभी राशन दुकानदारों का भंडार पंजी, वितरण पंजी, अपवाद पंजी, निरीक्षण पंजी, शिकायत पंजी, राशनकार्ड संबंधित पंजी, अभिश्रव पंजी आदि सभी राशन दुकानों में संधारण कर रखने की बात कही है. साथ ही पंजी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है. राशन दुकानों में अपने अनुज्ञप्ति की प्रति रखना है, इलेक्ट्रोनिक तराजू का सत्यापन नाप-तौल विभाग से कराते हुए सत्यापन प्रतिवेदन रखना है. भंडारण क्षमता का प्रमाण पत्र, मूल्य सह भंडार प्रदर्शन पट्ट को प्रतिदिन अद्यतन करना है, साथ ही दुकान खोलने और बंद करने का समय अवश्य अंकित हो, कार्डधारियों का सूची राशनकार्ड का प्रकार दुकानों के सामने प्रदर्शन करना है. विशेष परिस्थिति में अगर दुकान बंद हो तो इसकी सूचना पहले करना अनिवार्य होगा. साथ ही एक सप्ताह के अंदर बचे हुए कार्डधारियों और सदस्यों का आधार सीडिंग कराना अनिवार्य है. बैठक में सभी डीलरों को चावल शत -प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सभी राशन दुकानदार उपस्थित थे.
