jamshedpur-rural-बहरागोड़ा बीडीओ ने विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

राशिफल

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के केशरदा पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु ने विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. केशरदा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, आगनबाड़ी केन्द्र केशरदा और मध्य विद्यालय बाघराचुड़ा में मनरेगा से संचालित वॉटर हार्वेस्टिंग योजना का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत् 2020-21 में स्वीकृत आवास के लाभुक अजित बिसई, सेबती दास, मुचिराम भक्ता, बब्लु, देव कुमार महापात्र समेत अन्य को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान हो चुका है, सभी के आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया है.

साथ ही सुखेन दास और माधवी भोल आदि के लंबित आवास का भी निरीक्षण किया और लाभुकों को जल्द से जल्द आवास का कार्य पूर्ण करने की बात कही है. केशरदा पंचायत के चंचलदा गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार सूर्य मुखी महिला मण्डल का स्टॉक पंजी, वितरण पंजी आदि की जांच और कार्डधारियों की संख्या के बारे में जानकारी ली. साथ ही राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना‘ के तहत नया राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की सूचना ग्रामीण को देने का निर्देश दिया ताकि कोई भी राशन कार्ड हेतु पात्र परिवार इसका लाभ लेने से वंचित न रहे. मौके पर उपमुखिया पारो टुडू, पंचायत सचिव हेमचन्द्र महतो, रोजगार सेवक मदन टुडू समेत अन्य उपस्थित थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!