Jamshedpur rural bahragora kunal : पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी बहरागोड़ा में 18 से निकालेंगे सुझाव यात्रा, आम लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए मांगेंगे सुझाव, वर्तमान विधायक के काल में क्षेत्र में भ्रष्टाचार बढ़ने का लगाया आरोप  

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कहा है कि वे आगामी 18 फरवरी को महा शिवरात्रि की पूजा के पश्चात बहरागोड़ा, चाकुलिया एवं गुड़ाबांदा प्रखंडों की सभी पंचायतों में सुझाव यात्रा करेंगे, जिसमें वे लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव आमंत्रित करेंगे. उन्होंने वर्तमान बहरागोड़ा विधायक के तीन साल के कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बहरागोड़ा क्षेत्र विगत तीन वर्षों में भ्रष्टाचार एवं तस्करी का हब बन गया है. (नीचे भी पढ़ें)

बहरागोड़ा में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि विगत विधान सभा चुनाव में क्षेत्र की जनता ने जो फैसला दिया उसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया है. विगत दो वर्ष वे कोरोना संक्रमण के कारण वे कार्यक्रमों से दूर रहे. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक होने के नाते उन पर विगत तीन वर्षों में क्षेत्र के विधायक के नेतृत्व में हुए कार्यों की समीक्षा का दायित्व भी है. इस आधार पर उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों में सत्तारूढ़ दल के विधायक की छत्रछाया में उनके कुछ लोग गौ तस्करी कर रहे हैं. तीन सालों में बहरागोड़ा अवैध बालू ढुलाई, गैस कटिंग, ओवरलोड वाहनों को पार कराने का केंद्र बनने के साथ ही और भी कई प्रकार के अवैध काम हो रहे हैं. उन्होंने वर्तमान विधायक पर बिना कमीशन लिये किसी योजना का शिलान्यास भी नहीं करने का आरोप लगाया एवं उनकी कही बातों को गलत साबित करने की चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा में ट्रॉमा सेंटर है, किन्तु वहां डॉक्टर की नियुक्ति नहीं हुई, मॉडल स्कूल शुरू नहीं हुआ, गुड़ाबांदा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, एकलव्य विद्यालय वर्तमान विधायक की उदासीनता के कारण शुरू नहीं हो पाये हैं.(नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रशासन से अंदर चाकुलिया मटिहाना मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन पंद्रह दिन के अंदर बंद कराने की मांग करते हुए ऐसा नहीं होने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. श्री षाडंगी ने क्षेत्र में तीन वर्षो में यहां शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य विकास के कार्य ठप हैं. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा क्षेत्र कृषि प्रधान है, जिसे धान की कटोरी भी कहा जाता है. बहरागोड़ा कृषि हाब बन सकता है परंतु वर्तमान विधायक ने कृषि के लिए विधानसभा में कभी आवाज तक नहीं उठाई है. अभी मंडी शुल्क लागू करने को लेकर सभी व्यापारी व उद्यमी संगठन  आंदोलन कर रहे हैं, किन्तु बहरागोड़ा विधायक इस पर कोई बयान तक नहीं जारी किया. उन्होंने कहा कि वे बहरागोड़ा की बड़ागड़िया पंचायत से वे सुझाव यात्रा की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम के तहत लोगों से मिलकर उनकी आकांक्षाओं को जानेंगे और किस तरह की व्यवस्था बहरागोड़ा में बना दी गई है उसका पोल खोलने का काम करेंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!