Jamshedpur rural bahragora shishu vidya mandir : इचड़ाशोल शिशु विद्या मंदिर को स्थायी मान्यता दिलाने पर विधायक हुए सम्मानित, स्कूल प्रबंधन, व शिक्षकों ने अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर विधायक का किया सम्मान

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के इचड़ाशोल गांव के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को विधायक समीर महंती के प्रयास से स्थायी मान्यता प्राप्त होने पर विद्यालय के शिक्षक और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने शनिवार को विधायक समीर महंती के आवास पहुंच कर उन्हें अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. ज्ञात हो कि इचड़ाशोल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विगत कई वर्षों से अस्थायी मान्यता के तहत ही संचालित हो रहा था. विधायक समीर महंती ने विद्यालय परिवार को आश्वस्त किया था कि वे अपने कार्यकाल के दौरान ही स्कूल को सरकार से स्थायी मान्यता प्रदान करायेंगे, जिसे उन्होंने पूरा करा दिया. इसके लिए समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षक, प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों ने विधायक समीर महंती के प्रति आभार जताते हुए उनका सम्मान किया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!