
बहरागोड़ा:बहरागोड़ा बीडीओ ने प्रखंड के बाजार, हाट, स्टैंड समेत अन्य सर्वजनिन स्थलों पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क चेकिंग अभियान चलाया.प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी हीरा कुमार और थाना प्रभारी और पुलिस बल द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया और हमेशा मास्क का प्रयोग करने को लेकर सख्त चेतावनी दी गई. दुकानदारों को सख्त आदेश दिया गया कि बिना मास्क पहने ग्राहकों को कोई सामान बिक्री नहीं करें साथ ही हाट-बाजार में एक दुकान से दूसरे दुकान बीच कम से कम 10 फीट की दूरी रखने का निर्देश दिया गया ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन करते हुए कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सके.