चाकुलिया : बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने शनिवार को विधायक निधि से स्वीकृत कई योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. विधायक ने सर्वप्रथम चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत के पुरनापानी गांव में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके पश्चात जामुआ पंचायत के बाबनडीह गांव में पीसीसी पथ निर्माण, केरूकोचा गांव में डिप बैरिंग,चंदनपुर पंचायत के महुलबनी गांव में पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें अपनी निधि से योजनाओं को स्वीकृति दी है. ग्रामीण पूर्ण गुणवत्ता के साथ योजना को पूर्ण करायें. इस दौरान झामुमो जिला सह सचिव धनंजय करुणामय, जिला संगठन सचिव डोमन चन्द्र माझी, प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मांडी, श्याम मांडी, बलराम महतो, समीर दास, लाल मांडी, निर्मल महतो, चंदनपुर के मुखिया दाखिन किस्कू, युवा अध्यक्ष रामचंद्र हांसदा, दशरथ मुर्मू, मनोज गोप, अर्जुन हेम्ब्रम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Jamshedpur-rural : बहरागोड़ा विधायक समीर माहंती ने चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में कई योजनाओं का किया शिलान्यास
[metaslider id=15963 cssclass=””]