बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु और अंचल अधिकारी हीरा कुमार ने उप निर्वाचन पदाधिकारी कानुराम नाग की उपस्थिति में प्रखंड के सभी बीएलओ और सुपरवाईजर के साथ बैठक की. इस बैठक में पदाधिकारियों ने बीएलओ को मतदाता सूची में सुधार हेतु प्रशिक्षण दिया और जल्द से जल्द सूची तैयार कर प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही है.
बैठक में विस्तार पूर्वक आवेदन प्रपत्र 06, 07, 08 एवं 08 क एवं प्रपत्र 001 तथा इपीआईसी के बारे में जानकारी दिया गया. प्रशिक्षण में घाटशिला अनुमंडल से सुमंत कुमार बागती के द्वारा बीएलओ को विभिन्न समस्याओं और निराकरण के बारे में जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया.
[metaslider id=15963 cssclass=””]