
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू ने फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण–2021 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सुपरवाईजर के साथ की. सभी सुपरवाईजर को निर्देश दिया कि लिंगानुपात और मतदाता जनसंख्या अनुपात में विशेष रूप से सुधार करना सुनिश्चित करें. साथ ही 28 और 29 नवम्बर और 05 एवं 06 दिसम्बर को सभी मतदान केन्द्रों में विशेष कैंप का आयोजन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुखिया और पंचायत सचिव के साथ बैठक कर आवास, मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत शौचालय निर्माण में कार्यप्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 2020-21 में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के लाभुक के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाना है, लाभुकों को सूचित कर दें. वहीं लंबित पीएम आवास, इंदिरा आवास, भीमराव अम्बेडकर आवास, बिरसा आवास को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही मनरेगा के तहत् दीदी बाडी़ योजना, नाडेप, जल संचयन आदि में अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन हेतु निर्देश दिया गया. वहीं शौचालय निर्माण की समीक्षा में बेस लाइन सर्वे, एलओबी (लेफ्ट आउट बेसलाईन), एनओएलबी (नो वन लेफ्ट बिहांइड) का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जल्द से जल्द प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखंड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास, मुखिया, पंचायत सचिव, प्रभारी पंचायत सचिव, सोशल मोबलाईजर, ग्राम संगठन के सदस्य आदि उपस्थित थे.