चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के जयनगर गांव से सटे तुलसीबनी शिवराम आश्रम परिसर में सोमवार को भगवान शिव की प्रस्तावित मंदिर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई. प्रस्तावित भगवान भोले शंकर के मंदिर के भूमिपूजन के लिए आश्रम के पुजारी आनंद ब्रम्हाचारी ने विधिवत पूजा अर्चना कर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कराई. (नीचे भी पढ़ें)
तत्पश्चात भूमि पूजन,शिलान्यास व धर्मध्वजा का पूजन किया गया. पुजारी आनंद ब्रम्हाचारी ने कहा कि मंदिर के निर्माण से पूरे क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. मौके पर प्रणव बेरा,विशाल चौधरी, लक्ष्मीप्रिया चौधरी,भागवत सोरेन,अक्षय नायक,तुषार बेरा,सुकान्त नायक,कृष्णा महतो,महादेव दियाशी,संजय महतो,सुभाष महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.