Jamshedpur rural – केरूकोचा में मां काली मंदिर निर्माण को लेकर भूमिपूजन और ध्वजारोहण हुआ संपन्न

राशिफल

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की जामुआ पंचायत के केरुकोचा काली मंडप परिसर में शुक्रवार को मां काली मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया. मां काली की मंदिर का निर्माण को लेकर पंडित द्वारा होम यज्ञ करके भूमि पूजन और ध्वजारोहण किया गया.(नीचे भी पढ़े)

इस अवसर पर अजम्बर घोष, सुजित गिरि,गौरहरि माइती, बद्रीनाथ पात्र, खगेन्द्र पात्र, प्रबीर घोष, गुणाधर नायक, सुखेन्दु प्रधान, समीर दास, लालमोहन घोष, कुश कुमार गिरि, प्रणब बांसुरी, कृष्णेन्दु बांसुरी, अनन्त राणा, मनोज बाशुरी, विश्वजीत राणा, सोमित्र घोष, नबेन्दु मंडल, ब्योमकेश पात्र समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!