बहरागोड़ा: भाजपा बहरागोड़ा मंडल ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने डॉ अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. डॉ गोस्वामी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की बुद्धिमता के कारण भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान मिला. उन्होंने सामाजिक समरसता के लिए काफी कार्य किया.(नीचे भी पढ़े)
वे एक सच्चे देशभक्त थे. वे लोकतंत्रिक मूल्यों के हिमायती थे. उनके योगदान के लिए देश हमेशा उनका ॠणी रहेगा. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, रंजीत बाला, आशीष महापात्रा, महादेव बैठा, राखोहरी मुखी, भक्तिश्री पंडा, दीपंकर साव, मिन्टु नायक, कवीन्द्र नाथ कुंडु, हेमकांत भुईंया, कुणाल सीट, दिवाकर शर्मा, स्वरूप सीट, राधागोविन्द भोक्ता, रूपेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.