
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बड़शोल छठ घाट के स्वच्छता अभियान में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुए. ड़ॉ गोस्वामी ने छठ घाट समिति के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान किया. इस अवसर पर डॉ गोस्वामी ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ अत्यंत पावन त्योहार है. यह सूर्य देवता के उपासना का पर्व है.(नीचे भी पढे)

यह वैज्ञानिक दृष्टिकोण का त्यौहार है. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, छठ पूजा समिति के परमानंद सिंह, अप्पु दास, परिमल दास, गणेश दास, मुरली दास, आशीष सरकार, मंतोष सीट, मधु दास, चिकु दास समेत अन्य उपस्थित थे.