
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बिरदह पंचायत के श्यामसुंदरपुर गांव निवासी भवतोस महतो के पुत्र फटिक महतो विगत चार नंबर को जमशेदपुर में संदेहास्पद मौत हुई थी. सोमवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा स्व फटिक महतो के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और श्राधकर्म करने के लिए परिवार को दो हजार रुपये और 50 किलो चावल देकर आर्थिक सहयोग किया. मौके पर परिजनों ने उनसे पुत्र की संदेहास्पद हुई मौत पर उंच स्तरीय जांच कराने की मांग की है. श्री महापात्रा ने परिजनों को आश्वस्त किया कि वे जमशेदपुर एसएसपी से मिलकर मामले की जांच करने की मांग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे परिवार के साथ है. मौके पर अरूण महतो, तारक महतो, विकास महतो, अश्विनी महतो, अनिमेष महतो, ध्रुव महतो, जितेन महतो, स्वपन महतो समेत अन्य उपस्थित थे.