Advertisement
Advertisement

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की चालूनिया पंचायत के तुलसीबनी दुआरीशोल गांव निवासी हांदू गोवाला की विगत दिनों आकस्मिक निधन होने की सूचना पाकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. श्री महापात्रा ने स्वर्गीय हांदू गोवाला के श्राद्धकर्म के लिए आर्थिक सहयोग किया. महापात्रा ने बताया कि वे दुःख की इस घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ हैं और भविष्य में भी हर तरह की मदद करने का भरोसा दिया. मौके पर सुशील गोवाला, बादल गोप, हाड़ीराम गोवाला, आशीष महापात्रा समेत अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement