बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के डोमजुड़ी गांव में ग्रामीणों की आयोजित सभा में पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी मुख्य अतिथि थे. मंडल भाजपाध्यक्ष राजकुमार के संचालन में आयोजित सभा में ग्रामीणों ने डॉ गोस्वामी के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन दिलाने, वेदव्यास आवास व आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने की मांगें शामिल रहीं. (नीचे भी पढ़ें)
डॉ गोस्वामी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को पूरी तरह विफल बताया. उन्होंने कहा कि विगत साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में इस सरकार ने जनता को पूरी तरह निराश किया है. उन्होंने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, परन्तु स्पष्ट नियोजन नीति न होने के कारण राज्य में नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं और युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार की तलाश में राज्य के युवाओं को दक्षिणी राज्यों की ओर पलायन करना पड़ रहा है. यही नहीं, रोजगार की मांग को लेकर सीएम के समक्ष प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सरकार लाठियां खिला रही है.(नीचे भी पढ़ें)
डॉ गोस्वामी ने कृषि प्रधान बहरागोड़ा क्षेत्र में सरकार की उदासीनता के कारण किसानों को गरमा धान महज 12 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेचना पड़ रहा है, जबकि पड़ोसी राज्य की सरकार 22 सौ रुपये प्रति क्विंटल गरमा धान खरीद रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हेमंत सरकार से आम जन का भरोसा खत्म हो चुका है. उन्होंने भाजपा की सरकार बनने पर युवाओं, महिलाओं और किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने