
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के केरूकोचा स्थित आदिवासी सामुदायिक भवन परिसर में भाजपा श्यामसुंदरपुर मंडल कमेटी की बैठक मंडल अध्यक्ष बाघराय मांडी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित थे. डॉ गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं से गरीबों को उनका अधिकार दिलाने में मदद करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और विधवाओं को पेंशन दिलवाने में कार्यकर्ता सहयोग करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार के कार्यकाल में ग्रामीणों को अपने जरूरी कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालयों का बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है. विकास कार्यों की गति धीमी हो गई है. बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान हैं. अभी तक किसानों द्वारा धान क्रय केन्द्रों में बेचे गए धान की रकम भी नहीं मिल पाया है. बैठक में बूथ कमेटी गठन करने की रणनीति पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने गांव के चौपाल पर बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को संकलन के तौर पर कार्यकर्ताओं को करने और उसके निराकरण करने में प्रमुख भूमिका निभाने की बात कही है. मौके पर भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा पद गिरी, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री विश्वनाथ सोरेन, भाजपा नेता गंगाराम हांसदा, लक्ष्मी रानी मांडी, रायमनी टुडु, कृष्णा सोरेन, बबलु गिरि, मनोज बासुरी, भवतारण गिरि, शुभेन्दु पात्र, सनत गिरि, शिमाल हेम्ब्रम, श्याम हांसदा, भवानी नायक, मादो टुडु, दशरथ नायक , बंकिम महतो, भवानी शंकर महतो, रमानाथ महतो, नगेन नायक, सरजीत गोप, लक्ष्मण मुर्मू, गोपीनाथ हाँसदा, दीपक गिरी समेत अन्य उपस्थित थे.