गुड़ाबांधा: गुड़ाबांदा प्रखंड के बालीजुड़ी गांव के राणा टोला में आयोजित हरिनाम संकीर्तन के दूसरे दिन पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए. षाड़गी ने पूजा कर क्षेत्र की सुख- शांति और समृद्धि की कामना की. षाड़ंगी ने सबके साथ मिलकर प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर ग्राम प्रधान गणेश देहरी, एकादशी घोष, गुरुचरण मांडी, सपन पैड़ा, अर्धेंदु पॉल, सुजीत प्रधान, संजीत पैड़ा, गोपतु पैड़ा, बिश्वजीत पैड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]