jamshedpur-rural-भाजयुमो ने निकाली युवा संकल्प यात्रा, बहरागोड़ा के कोसाफालिया में शहीद गणेश हांसदा के माता-पिता को किया सम्मानित

राशिफल


जमशेदपुरः भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ सेनापति ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ सह अमृत महोत्सव के पावन उपलक्ष्य पर झारखंड सहित पूरे देश भर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवा संकल्प यात्रा निकाली गई. पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा के केरुकोचा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के तृतीय पुण्यतिथि पर युवा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित की, इसके बाद कोसाफालिया गांव स्थित वीर शहीद गणेश हांसदा के पैतृक आवास तक गयी. विदित हो कि शहीद गणेश हांसदा 2 वर्ष पूर्व लद्दाख के गलवान घाटी में धोखेबाज चीनियों को मारते हुए देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे.

शहीद स्थल पर भाजयुमो कार्यकर्ता पहुंच कर शहीद गणेश हांसदा को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया. साथ ही शहीद स्थल के मिट्टी से एक दूसरे को तिलक कर संकल्प लिया कि भारत की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की सदैव रक्षा करूंगा. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्वी सिंहभूम जिले के कार्यक्रम प्रभारी अमिताभ सेनापति, जिला उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक गोपाल पटनायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपन परिहारी, जिला महामंत्री दुर्गा गिरी, जिला उपाध्यक्ष अमल बेरा, श्यामसुंदरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबराई मांडी, एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री महेश सोरेन, भाजयुमो बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष हेमकांत भुइयां, श्यामसुंदरपुर मंडल अध्यक्ष शुभेंदु पात्रो, चाकुलिया मंडल अध्यक्ष देवाशीष मंडल, महिला मोर्चा के लक्ष्मी रानी मांडी सहित दर्जनों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!