Jamshedpur rural blessing ceremony- बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान मैदान में एक साथ होगा 20 कन्याओं का विवाह, आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत 27 को गाजे-बाजे के साथ निकलेगी बारात

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान से सटे शाखा मैदान में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश आनंद गोस्वामी के प्रयास से आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत आगामी 27 फरवरी को आयोजित होने वाले सातवें सामूहिक विवाह अनुष्ठान को सफल बनाने की तैयारी जोरों पर है. इस कार्यक्रम में 20 कन्याओं का विवाह एक ही मंडप में 20 पंडितों द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से कराया जाएगा. सभी कन्याओं की विदाई उपहार देकर की जाएगी. हजारों लोग इस अनुष्ठान की भव्यता का गवाह बनेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

कमेटी द्वारा इसका प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है और जगह-जगह पर बड़े-बड़े पोस्टर बैनर लगाए गए हैं. कमेटी के लोग निमंत्रण पत्र देने से लेकर खानपान की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. अनुष्ठान में गरीब कन्याओं का विवाह बड़े ही धूमधाम के साथ होता है. 20 जोड़ी वर और कन्याओं की गाजे-बाजे के साथ अनोखी बारात निकलेगी. विवाह मंडप में हजारों लोग वर और कन्याओं को आशीर्वाद देंगे. (नीचे भी पढ़ें)

ज्ञात हो कि अब तक हुए सामूहिक विवाह अनुष्ठान में 137 गरीब कन्याओं का विवाह हो चुका है और सभी दंपति सुखमय दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी में जिला परिषद सदस्य भूपति नायक, निर्मल दुबे, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, देवाशीष दास, पिंटू पाल, देव प्रसाद दे, मुखिया झूमा नायेक, विकास मित्र, आशीष महापात्र, राजीव महापात्रा, उत्पल पेड़ा, काजल महाकुड़, चेतन मुंडा, भूदेव ओझा, दीपांकर साव, मिहीर दलाई, चंदन सीट, हेमकांत भुईयां, परथो बेरा, रविंद्र साव,यादव पात्र, शिवशंकर श्यामल समेत अन्य जुटे हुए हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!