चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित धर्मशाला प्रांगण में शुक्रवार को चाकुलिया मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. शिविर का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक समीर महंती की पत्नी नयना महंती ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उदघाटन किया. अवसर पर संबोधित करते हुए नयना महंती ने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति ने रक्तदान शिविर आयोजित कर सराहनीय कार्य की है. रक्तदान महादान और जीवनदान है. कहा कि चाकुलिया की मारवाड़ी महिला समिति हमेशा सामाजिक और धार्मिक कार्य का आयोजन करती रही है. इससे समाज के लोगों को इसका लाभ मिलता रहा है. कहा कि मारवाड़ी महिला समिति के कार्यों से हम सभी को सीख लेनी चाहिये और ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिये जिससे समाज का विकास हो. अवसर पर हर वर्ष समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए भीबीडीए के सदस्यों ने समिति के सभी सदस्यों को सम्मानित किया. शिविर का संचालन भीबीडीए के प्रदीप घोष, नरेश कुमार, जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ एन झा, टी बाग, आदित्य कुमार, एमडी सलीम समेत अन्य की देखरेख में हुई. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष बबीता रूंगटा, राजश्री रूंगटा, पुष्पा रूंगटा, रीता लोधा, पूजा लोधा, मुस्कान रुगटा, सरिता लोधा, ममता शर्मा, रीना केड़िया, सरोज रूगटा, सुनीता रूगटा समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.