jamshedpur-rural- केरूकोचा उच्च विद्यालय में 18 को और मेम क्लब चाकुलिया में 26 को लगेगा रक्तदान शिविर

राशिफल


चाकुलिया:चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत के मेमक्लब गांव में बुधवार की शाम कुड़मी संस्कृति विकास समिति और जन शक्ति कल्याण समिति की एक बैठक ग्राम प्रधान कालीपद महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया है दोनों समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 26 जून रविवार को मेमक्लब में रक्तदान शिविर आयोजन किया जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए स्वपन महतो ने कहा कि समिति से जुड़े सभी लोग चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर रक्तदान शिविर का प्रचार प्रसार कर लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक करें ताकि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होकर रक्तदान कर सके.मौके पर कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन महतो,जनशक्ति कल्याण समिति के संरक्षक चंदन महतो,जयदेव महतो,नकुल कालिंदी,तापस महतो, पुरुषोत्तम महतो,देबाशीष ज्योति,दीपक महतो,परिमल महतो,रंजीत ठाकुर,मिराज,मिंटू महतो, अभिषेक महतो समेत अन्य उपस्थित थे. वही जामुआ पंचायत के केरूकोचा उच्च विद्यालय में 18 जून को कुड़मी संस्कृति विकास समिति और केरूकोचा रक्तदान आयोजन समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!