गालूडीह : बंगाली समुदाय के नया वर्ष पोयला बैशाख के अवसर पर गालूडीह आंचलिक बोंगो भाषी समिति के तत्वाधान में बंगाली समुदाय द्वारा परंपरागत वेशभूषा में पहनकर बांग्ला नव वर्ष मनाया. नव वर्ष पर आंचलिक मैदान से प्रभात फेरी निकलकर क्षेत्र का भ्रमण किया गया. इस दौरान बस स्टैंड स्तिथ तत्कालीन सांसद शहीद सुनील महतो एवं शहीद प्रभाकर महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. प्रभातफेरी में सैकड़ों महिला-पुरुष गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली, रैली अंडर पास होते हुए बनियापाड़ा, निमतल, गालुडीह मुख्य बाजार होते हुए धर्मशाला रोड से वापस सुभाष चौक पहुंची. जहां समिति के लोगों ने नेताजी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर जय बांग्ला जिंदाबाद, आंचालिक बोंगो भाषी समिति जिंदाबाद का नारा लगाते हुए बस स्टैंड पहुंचा. (नीचे भी पढ़ें)
बोंगो भाषी समिति की ओर से हजारों राहगीरों के बीच दही-मिठाई, चना-गुड़ एवं शीतल पेयजल का वितरण किया गया. शाम को समिति की ओर से आंचलिक दुर्गा मैदान में बंगला संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन डोमन गोप ने किया. मौके पर विद्यायक रामदास सोरेन, पार्षद सुभाष सिंह, पंसस शिला गोप, मोनी महतो, मानस दास, विकास भकत, मुखिया लाल मोहन सिंह, उपमुखिया कपिल देव शर्मा, तापस चैटर्जी, समिति अध्यक्ष पिंटू दत्ता, नीलिमा दत्ता, बबिता सेठ, मिताली दत्ता, सुजाता बेनर्जी, सुप्रिया दास, मम्पी दत्ता, सम्पा दत्ता, मोनीमाला गोप, कोनकी गोप, मोनी लाल कर, माहेश्वर दत्ता खा, डीडी लोहरा, राजाराम गोप, अशोक सरकार, मनोरंजन महतो, राहुल दत्ता, समीर मदीना, अशोक दत्ता, काला सरकार, सोमनाथ साधु, रविंद्र महतो, सचिन सरकार, परिमल दत्ता, अशोक सरकार, प्रसंजीत दत्ता खा, निमाई सरकार, बापी दत्ता उपस्थित थे.