Jamshedpur rural business strike – चाकुलिया में भी दिखा खाद्यान्न व्यापारियों के बंद का असर, चावल मिल में काम करने वाले मजदूर परेशान

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के मिलर्स एसोसिएशन के बैनर तले अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार से यहां के खाद्यान्न के तमाम व्यापारियों ने कारोबार बंद कर दिया है. चावल मिल और अनाज के थोक विक्रेताओं ने बाजार समिति शुल्क को पुण: लागू करने के खिलाफ अनिश्चितकालीन बंदी की है. यहां तक की चावल मिल भी बंद है. अनाज के थोक विक्रेताओं ने भी अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा है. मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक झुनझुनवाला और सचिव विनीत रुंगटा ने बताया कि यहां के खुदरा विक्रेता 15 फरवरी को अपनी दुकानें बंद रखेंगे जबकि मिलर्स और थोक विक्रेता अनिश्चितकालीन के लिए व्यापार बंद रखेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

यहां की सभी चावल मिलें बंद है. थोक विक्रेताओं ने भी अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा है. इसी कड़ी में खुदरा दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी है, इसके कारण खरीदारों को परेशानी हो रही है. चावल मिलों के बंद होने से अनेक मजदूर बेकार बैठे हैं. ज्ञात हो कि चाकुलिया प्रखंड के अधिकांश मजदूर चावल मिलों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं अनिश्चितकालीन मिलों के बंद होने से यहां उद्योग पर इसका असर तो पड़ेगा ही इसके साथ साथ मजदूरों के जीवन पर भी सीधा असर पड़ेगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!