चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में विभिन्न योजनाओं में इन दिनों कार्य में संवेदक की मनमानी करने की शिकायतें मिलती रहती है परंतु अब यह देखने को भी मिल रहा है कि विभागीय पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों पर भी अब संवेदक भारी पड़ता दिख रहे हैं. चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कांकड़ीशोल गांव में स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कैनाल निर्माण में संवेदक ने विभाग के एसडीओ के आदेश को ही दर किनार कर योजना का निर्माण किया जा रहा है. बुधवार को योजना का निरीक्षण करने पहुंचे प्रखंड के उप प्रमुख कविता साव के प्रतिनिधि सह झामुमो नेता टुलु साव ने निरीक्षण कर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विगत दिनों ग्रामीणों की शिकायत पर उप प्रमुख कविता साव ने विभाग के एसडीओ के साथ कैनाल निर्माण की निरीक्षण की थी.(नीचे भी पढ़े)
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने कैनाल निर्माण में प्रयुक्त चिप्स की शिकायत पदाधिकारी से किया था जिसपर एसडीओ ने उक्त चिप्स को रिजेक्ट कर दिया गया था.एसडीओ ने साफ संवेदक कर्मियों से चिप्स का प्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया था. श्री साव ने बताया कि एसडीओ के आदेश के बावजूद भी संवेदक ने उक्त चिप्स का प्रयोग कर विभागीय पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि की अवहेलना किया है. श्री साव ने आज कार्य स्थल से ही विभाग के एसडीओ से दुरभाष पर बातकर मामले की जानकारी दी और जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. टुलू साव ने बताया कि संवेदक का मनमानी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.विभाग द्वारा पहल नहीं किया गया तो वे ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे.