खबरjamshedpur rural- घाटशिला में अभियान फ़ॉर ए बेटर टुमॉरो ने मनाया 20वां...
spot_img

jamshedpur rural- घाटशिला में अभियान फ़ॉर ए बेटर टुमॉरो ने मनाया 20वां वार्षिकोत्सव

राशिफल

घाटशिला: घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित धर्मबहाल पंचायत सचिवालय में अभियान ने 20वां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने किया. इस मौके पर अभियान के संस्थापक सदस्य और कोषाध्यक्ष अधिवक्ता राकेश शर्मा को घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ आरके चौधरी और आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. स्वागत वक्तव्य और कार्यक्रम परिचित प्रो मित्रेश्वर ने दिया. अभियान के संयोजक प्रोफेसर इंदल पासवान ने अभियान द्वारा संचालित एवं आयोजित विविध गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि अभियान फॉर ए बेटर टुमारो भले ही एक छोटा स्वैच्छिक संगठन है इसके द्वारा किए गए निरंतर प्रयास ने सामाजिक, शैक्षिक और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई ऐसे कार्य किए हैं जिसका प्रभाव आज देखे जा सकते हैं.(नीचे भी पढ़े)

अभियान के अध्यक्ष प्रो. सुबोध कुमार सिंह, सदस्य साधुचरण पाल, आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह, डॉ नरेश कुमार, ए पी पी हर्षवर्धन, अनिता अग्रवाल और बीएन सिंहदेव ने अधिवक्ता राकेश शर्मा को बधाई और शुभकामना दिया और अभियान के द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन प्रो इंदल पासवन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रस्मिता घोष ने किया. मौके पर डॉ एसके सिंह, निर्मल झुनझुनवाला, विजय सिन्हा, पावडा मुखिया पार्वती मुर्मू, प्रो डेजी सेवा, जोगेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉली सिंह, सिया देवी, अमृता रानी, अनुराग, एनके राय, साधना पाल, सिद्धार्थ बंसल, गोपाल किस्कू, राजकमल, भारती समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!