चाकुलिया : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के चिरूगोड़ा के पास एन एच पर सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर धालभूमगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं दुर्घटना में घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत बाइक सवार, चाकुलिया प्रखंड के कमारीगोड़ा निवासी मंटू गोराई को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के मौदाशोली निवासी रवि गोप का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर लोगों ने बताया कि बाइक सवार घाटशिला की ओर से धालभूमगढ जा रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया, हालांकि इस दुर्घटना में कार भी बीच सड़क पर पलट गई. कार पर सवार सवार लोगों को भी चोटें आई हैं. पुलिस ने कार को जब्त कर कार में सवार लोगों को धालभूमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया. समाचार लिखें जाने तक पुलिस सड़क दुर्घटना की जांच कर रही है.