बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के बड़शोल थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय के पास विगत दिनों एनएच पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार रविन्द्र मुंडा की मौत हो गयी थी। घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने घटना के एक दिन बाद ही उस कार को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार संख्या डब्ल्यूबी 25 डी 8995 को जब्त कर कार चालक जयंत पाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चालक संजय पाल पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला का निवासी बताया जाता है।