गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़ीसा पंचायत के काशीडांगा में मनपसंद गाना बजाने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों में झगड़ा हो गया था. इसको लेकर सोमोजित गोराई उर्फ पिंटू गोराई की पत्नी आभा गोराई की शिकायत पर गालूडीह पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ धारा 341, 323, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मालूम हो कि मंगलवार को जोड़िसा पंचायत के काशीडांगा टोला में मनपसंद गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया था. शिव मंदिर क्लब पूजा कमिटी के सदस्य मुकेश महतो साउंड सिस्टम पर गाना बजा रहा था. इस दौरान गाना बंद करने के बाद रवि गोराई आकर जबरन मनपसंद गाना बजाने के लिए जिद करने लगा. (नीचे भी पढ़ें)
गाना नहीं बजाने पर रवि गोराई और बेटे पिंटू गोराई ने मिलकर मारपीट किया था. मामले को लेकर गुरुवार को जोड़िसा पंचायत भवन में मुखिया आशा सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी थी. जिसमें दोनों पक्ष और ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में रवि गोराई और पिंटू गोराई को माफी मांगने के साथ हर्जाना देने के लिए कहा गया था. लेकिन दोनों ने माफी मांगने व हर्जाना देने से साफ मना कर दिया था. जिसके बाद गुस्साए कुछ युवकों ने पिंटू गोराई के साथ मारपीट की थी.