बहरागोड़ा : बहरागोड़ा पुलिस ने थाना से सटे ओड़िशा सीमा स्थित जामशोला के पास से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा. पुलिस ने ट्रक के चालक एवं खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी संतन तिवारी के नेतृत्व में चले अभियान के तहत बहरागोड़ा पुलिस ने एनएच पर जांच के दौरान मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा. (नीचे भी पढ़ें)
ट्रक गोदावरी के गोकावरम कोटापल्ली से आ रहा था. पुलिस ने उसके चालक एवं खलासी गिजाला दुर्गा एवं पोटलदा कृष्णा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार मवेशी तस्करी मामले में पुलिस ने वाहन चालक और खलासी के अलावा थाना में बंगाल के चिचड़ा निवासी अजहर अली, बहरागोड़ा के बबई दास और ओड़िशा के बॉम्बेचौक निवासी बड़ा बाबू और नाबू के खिलाफ भी नामजद मामला दर्ज किया है.