
चाकुलिया :चाकुलिया भाजपा मंडल कमेटी की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पुरनापानी सामुदायिक भवन परिसर में मंडल अध्यक्ष शतदल महतो की अध्यक्षता में हुई. प्रशिक्षण शिविर में मंडल के प्रमुख कार्यकर्ता, पंचायत के संयोजक, सह संयोजक शामिल हुए. शिविर के पहले दिन पांच बिषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर को भाजपा नेता प्रदीप महतो, जिला महामंत्री बाप्टु साव, जिला उपाध्यक्ष हरी साधन मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने अपने बिचार रखते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार और मजबूत बनाने पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को जागरूक किया. मौके पर जिला मंत्री राजीव महापात्र, मनोरंजन महतो, तपन नायक, सचिन पाल, लोपसा सोरेन, गंगा नारायण दास, हिमांशू बेरा, दसरथ माइति, शिशिर राणा,अमलेंदु साव, मिंटू नंदी, इंद्रजीत गोपी, चंचल मंडल, महादेब महतो, चरण मुंडा, सुनील महतो, सपन महतो, चंद्र मोहन मांडी समेत अन्य उपस्थित थे.