चाकुलिया : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चाकुलिया प्रखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बांस एवं अन्य प्राकृतिक संसाधनों के प्रयोग से बनी सामग्रियां का प्रखंड कर्मियों ने अवलोकन किया. नगर पंचायत और चाकुलिया बाजार में कर्मियों ने टोकरी, सूप आदि चीजों को देखा. चाकुलिया प्रखंड की बिरदोह पंचायत के रेंगडपहाड़ी गांव के ग्रामीणों ने बताया गया कि बांस से विभिन्न सामग्रियां बनाकर नजदीकी बाजार में बेचा जा रहा है. यह उनके दैनिक जीवन के भरण पोषण के लिए कारगार सिद्ध हो रहा है. इससे प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग तो हो ही रहा है साथ ही साथ प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का भी अपने आप उपयोग घट रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
जो कि स्वच्छता की ओर एक बहुत बड़ा कदम साबित हो रहा है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि किसी विशेष आर्डर दिए जाने पर वे लोग बांस से बने कूड़ेदान,गमला,सोफा,कुर्सी-टेबल,चारपाई एवं सजावटी सामग्रियों का निर्माण भी करते हैं. प्रखंड कर्मियों द्वारा बांस से बनी बस्तुओं का अवलोकन करने से बांस की वस्तुओं का निर्माण कर रहे ग्रामीण और कारीगरों में एक आस जगी है कि शायद उन्हें सरकार द्वारा इन वस्तुओं को बेचने के लिए पर्याप्त बाजार मिलेगा. जिससे उनके रोजगार में वृद्धि होगी.