
चाकुलियाः चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के पानीबांका गांव निवासी सुशांत नायक के चार वर्षीय पुत्र राजीव नायक की मौत तालाब में डूबने से हो गयी है. गांव में बच्चें की मौत होने की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है. वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार राजीव नायक स्नान कर तालाब के किनारे खेल रहा था, किसी तरह वह तालाब में गिर गया.(नीचे भी पढे)
परिजनों ने बताया कि काफी खोजबीन करने के पश्चात बच्चें को तालाब से निकाल कर परिवार के लोग बाइक से बच्चें को लेकर सीएचसी पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया है. सूचना पाकर झामुमो कार्यकर्ता देवाशीष दास,बासु महतो, बलराम महतो,विश्वजीत भोल सीएचसी पहुंचकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया.