चाकुलिया: स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 सितंबर से 02 अक्टूबर के बीच स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाना है. इसी क्रम में चाकुलिया नगर पंचायत द्वारा इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सामूहिक प्रयास से कमारीगोड़ा तालाब परिसर की सफाई की गई और आम लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया गया. (नीचे भी पढ़े)
इस अभियान में विधायक प्रतिनिधि गौतम दास, पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद गुलाब, शतदल महतो, पिटला दास, अनु अग्रवाल के साथ साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में चाकुलिया नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार, नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, कनीय अभियंता प्रदीप उरांव, रेणुका महतो, असीम नाथ, अरुण महतो, प्रसेनजीत दास समेत अन्य उपस्थित थे.