Jamshedpur rural chakulia forest fire : चाकुलिया के बड़ामारा आकाशिया जंगल में लगी आग, सूखी घास व पत्तों के कारण तेजी से फैलती जा रही है आग, आकाशिया जंगल को बसेरा बनाये पक्षी व जीव-जंतु इधर-उधर भागने को मजबूर

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया वन क्षेत्र में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को प्रखंड के बड़ामारा गांव से सटे आकाशिया जंगल में किसी ने आग लगा दी है. जंगल में सूखी  घास एवं पत्ते होने के कारण जंगल में आग तेजी से फैल गई है. जंगल में लगी आग की लपटें जंगल के पेड़-पौधों को झुलसाती जा रही है. (नीचे भी पढ़ें)

आकाशिया जंगल में आग लगने से आसमान धुआं धुआं हो गया है आकाशिया जंगल में बसेरा बनाये पक्षी एवं जीव-जंतु वहां से इधर-उधर भागे फिर रहे हैं. आज जंगल में लगी आग बुझाने के लिए ग्रामीण भी सामने नहीं आ रहे हैं जिससे जंगल में लगी आग से वन क्षेत्र धधक उठा है. ज्ञात हो कि इधर कुछ दिनों से रोज क्षेत्र के किसी ना किसी जंगल में आग लग रही है. इससे कई पेड़-पौधे झूलस कर नष्ट हो जा रहे हैं और वनों को भारी नुकसान हो रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!