Jamshedpur rural chakulia forest fire : चाकुलिया के बड़ामारा साल जंगल में लगी आग, सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मी आग बुझाने में जुटे

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया वन क्षेत्र में विगत एत सप्ताह से किसी न किसी जंगल में आग लग रही है. इससे वनों को भारी नुकसान पहुंच रहा है. हालांकि वन कर्मी जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं, किन्तु इसके बाद भी वनों को नुकसान पहुंच रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

बताते चलें कि इस क्षेत्र में इन दिनों वन कर्मियों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर तो वन क्षेत्र में हाथियों के दल विचर रहे हैं जो आम लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं, और वहीं दूसरी ओर जंगल में रोज कहीं न कहीं आग लगने से वन विभाग के कर्मचारी खासे परेशान हैं. रविवार की शाम चाकुलिया वन विभाग कार्यालय से महज दो किमी की दूरी पर बड़ामारा साल जंगल में किसी सरारती तत्व ने आग लगा दी जिससे जंगल में पड़े सूखे पत्तों के सहारे आग जंगल में आगे बढ़ने लगी. साल जंगल में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन कर्मी जंगल पहुंचकर जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!