Chakulia : पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पहाड़ पर बसा चाकुलिया प्रखंड की बर्डीकानपुर- कालापाथर पंचायत के जोभी गांव में शुक्रवार को वन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष पद्मश्री जमुना टुडू ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर वन सुरक्षा समिति का गठन किया. बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती टुडू ने कहा कि मानव जीवन में जंगल का महत्वपूर्ण स्थान है. जंगल का संरक्षण होगा तभी मनुष्य जीवन सुरक्षित रहेगा. जंगल की सुरक्षा करने के प्रति लोगों को जागरूक कर सभी को जंगल संरक्षण करने के प्रति प्रेरित किया.
बैठक में सभी ने जंगल संरक्षण करने का संकल्प लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जंगल को सुरक्षित रखते हुए जंगल से अवैध रूप से हो रही पड़े की कटाई पर रोक लगाने के प्रति सभी बारी-बारी से जंगल में पहरेदारी करेंगे, जंगल में आग लगने पर सभी मिलकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे और इसकी सूचना वन विभाग को देंगे. जंगल में किसी प्रकार का शिकार करने नही देंगे. ऐसा हुआ तो इसकी सूचना विभाग को देने का निर्णय लिया गया है. बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष अजय महतो,उपाध्यक्ष कुनु सोरेन, सह सचिव राजू महतो, उप सचिव वन रक्षी अभिलाष महतो, सदस्य अनिल महतो, गौर चन्द्र महतो, राम हांसदा, लेदा सबर, सुसेन महतो, चुनाराम महतो, रवि महतो बैद्यनाथ महतो समेत 21 लोगों को कार्यकारी सदस्य बनाया गया है.