चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालीबांध की कक्षा दशम की छात्रा मोनी हेंब्रम और कक्षा नवम की छात्रा फुलमनी किस्कु ने जिला स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता में भाला फेंक और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं प्रखंड का गौरव बढ़ाया है. छात्राओं का चयन प्रखंड स्तर पर होने के बाद जिले के लिए किया गया था.(नीचे भी पढ़े)
मंगलवार को विद्यालय परिसर में दोनों छात्राओं को प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधान प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि कुमार शर्मा, शिक्षक बुधराम सोरेन, ब्यूटी सिंह, सुसारी मुंडा, अर्जुन दे, कुमार गौरव, चंदन महतो, हिमांशु बेरा उपस्थित थे.