
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत भवन में मंगलवार को आपके सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में प्रखंड के विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहां उपस्थित अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर बीडीओ देवलाल उरांव ने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं से संबंधित स्टॉल पर आवेदन जमा करें, जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. श्री उरांव ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनता दरबार के उद्देश्यो की जानकारी देकर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान कई लाभुकों के बीच कंबल और वृद्धा पेंशन स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुखिया समसार मुर्मू, कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.