चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को नगर पंचायत की टीम ने डेंगू से बचाव के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया है. टीम वार्ड संख्या 10 स्थित बाजपेई नगर में घर-घर जाकर टीम ने कई संभावित जगहों पर एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव किया है. पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि अपने घर और इसके आसपास में जल का जमाव नहीं होने दें. साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें. इस टीम में नगर प्रबंधक प्रभात मिंज, कनीय अभियंता ग्लोरिया भेंगरा, एलटी प्रबीर बेहरा, विकाश गिरी, असीम नाथ, रॉकी दास समेत अन्य शामिल थे.