Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत की खारबंधा गांव निवासी मिनी गोप (65) की कैनाल में डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती गांव पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के पश्चात उन्होंने मृतका के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी और आर्थिक सहयोग किया. जानकारी के अनुसार मिनी गोप कैनाल में नहाने गयी थी. किसी कारण वश वह गहराई में चली गई, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष साहेब राम मांडी, बलराम महतो, श्याम मांडी, बुबाई दास, राजा बारीक, निर्मल महतो, देवाशीष दास, राजाराम गोप, दयाल गोप, मिथुन कर, मनोज गोप समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]