Jamshedpur rural chakulia traders strike : चाकुलिया में मिलर्स एसोसिएशन का आंदोलन सफल बनाने के लिए बैठक, व्यापारियों-उद्यमियों से संयुक्त आंदोलन चलाने का आग्रह

राशिफल

चाकुलिया : बाजार समिति शुल्क लागू करने के विरोध में आज से मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आहूत बेमियादी बाजार बंदी को सफल बनाने के लिए बुधवार को पुराना बाजार दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक में एसोसिएशन को सहयोग करने के लिए स्थानीय व्यापारियों और खाद्यान्न दुकानदारों को धन्यवाद दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

बैठक को संबोधित करते हुए मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक झुनझुनवाला ने सभी व्यापारियों व उद्यमियों का मिलर्स एसोसिएशन के साथ जुड़ कर आंदोलन करने के लिए आह्वान किया एवं कहा कि इसी से सरकार उनकी मांगें मानने को बाध्य होगी. उन्होंने कहा कि बाजार समिति शुल्क लागू होने का यहां के उद्योग और व्यापार पर असर पड़ेगा. एसोसिएशन आंदोलन कर सरकार से बाजार समिति शुल्क वापस लेने की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक एसोसिएशन अपना आंदोलन जारी रखेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 फरवरी को बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में खुदरा व्यापारी संघ का गठन किया गया. इसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष लिली दास,सचिव उत्पल दत्ता को चुना गया. मौके पर गणेश रुंगटा,विनित रुंगटा, परमेश्वर रुंगटा,बासू रुंगटा,मो मंसूर,चंदन खां, पवन गोयनका, भूता दत्त, गोविंदा शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!