Jamshedpur rural chakulia truck accident : चाकुलिया के मिश्रीकांटा के पास आलू लदा ट्रक पलटा, ट्रक के चालक एवं खलासी दोनों घायल

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया-पश्चिम बंगाल मुख्य सड़क पर रविवार सुबह मिश्रीकांटा गांव के पास आलू से लदा एक ट्रक पलट जाने से ट्रक के चालक और खलासी जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए चाकुलिया सीएचसी भेजा गया है. (नीचे भी पढ़ें)

चाकुलिया के मिश्रीकांटा गांव के पास बंगाल की ओर से आलू लेकर आ रहा एक ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गया. इसमें ट्रक के चालय व खलासी बाल-बाल बच गये, हालांकि दुर्घटना में दोनों जख्मी हो गये हैं. दोनों घायलों को उपचार के लिए चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक पश्चिम बंगाल से आलू लेकर चाकुलिया की ओर आ रह था. इसी बीच मिश्रीकांटा गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!