

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की उप प्रमुख कविता साव जुगीतुपा पंचायत के जुगीतोपा गांव निवासी नयन महतो की पत्नी मिनती महतो और बेंद पंचायत की झरिया गांव निवासी झंटू महतो की पत्नी विषाखा महतो की गोद भराई पूरे रस्मों के साथ की. साव ने दोनों महिलाओं के घर जाकर गोद भराई की रस्म की. मौके पर महिलाओं ने शंख बजाकर और गर्भवती महिलाओं को मिठाई खिलाकर आशिर्वाद दिया. मौके पर समाजसेवी टुलू साव, प्रकाश गोप, रिंकु महतो, रेखा महतो, डोली महतो, कुंती महतो, कमला महतो, बेला महतो, चंदना महतो, रिंकू महतो, सष्टी महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
