jamshedpur-rural-चाकुलिया के शांतिनगर में फूस के घर में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक, विधायक ने किया आर्थिक सहयोग

राशिफल


चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की चालुनिया पंचायत के भंडारू गांव में मंगलवार की शाम शंकर सीट के फूस के घर में किसी कारणवश अचानक आग लगने से घर समेत सारा समान जलकर राख हो गया है. घर जल जाने की सूचना पाकर देर शाम विधायक समीर महंती भंडारु गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी ली और परिवार के लोगों को उनके साथ होने का आश्वासन दिया. विधायक ने बीडीओ से दूरभाष पर बात कर जानकारी दी और प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा और सरकार से मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. विधायक श्री महंती ने तत्काल परिवार को तिरपाल ओर नगद राशि देकर आर्थिक सहयोग किया.मौके पर निर्मल महतो,अक्षय नायक,गौतम दास,संतोष मंडल,सुनील हेम्ब्रम,अजीत नायक,कालिदास हेम्ब्रम,प्रणव बेरा समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!