चाकुलिया: पश्चिम बंगाल के रास्ते चाकुलिया वन क्षेत्र में प्रवेश किए 70 हाथियों का झूंड रविवार साम माकड़ी गांव से सटे जंगल में शरण लिए हुए है. हाथियों को देखने के लिए जंगल के पास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों की भीड़ हाथी के झुंड को भगाने का काफी प्रयास किया परंतु हाथियों का झुंड टस से मस नहीं हो रहा है. (नीचे भी पढ़े)
इस हाथियों के दल में कई शिशु हाथी है जिस कारण हाथी कही अन्यत्र स्थान नहीं रहा है.हाथियों के झुंड को देखने के लिए ग्रामीणों में उत्साह देखा गया. हाथी देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वही कई युवा अपनी जान की परवाह किए बगैर जंगल के बीचों बीच लगाए गए हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़कर हाथियों को देखने में मशगूल रहे. समाचार लिखे जाने तक हाथियों का झुंड माकड़ी गांव से सटा जंगल में ही था और ग्रामीण हाथियों को भगाने में जुटें हुए हैं.