Jamshedpur rural chakuliya check dam : चाकुलिया के नीमडीहा में चेकडैम निर्माण का हुआ विधिवत शिलान्यास, विधायक समीर महंती ने नारियल फोड़ कर रखी आधारशिला, 51 लाख रुपये की लागत से स्थानीय नाले पर बनेगा चेक डैम

राशिफल

चाकुलिया : झारखंड सरकार लघु सिंचाई विभाग की ओर से चेक डैम योजना मद से लोधाशोली पंचायत के नीमडीहा गांव के समीप स्थानीय नाला पर चेकडैम निर्माण की स्वीकृति मिली है. स्थानीय विधायक समीर महंती ने रविवार को नीमडीहा गांव पहुंच कर चेक डैम निर्माण का  विधिवत नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर श्री महंती ने कहा कि चेक डैम के निर्माण पर कुल 51 लाख रुपये की लागत आयेगी. उन्होंने कहा कि चेकडैम निर्माण होने से बंगाल सीमा से सटे नीमडीहा, आमलागोड़ा गांवों के किसानों को कृषि कार्य में मदद मिल जायेगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, मुखिया मंजूरानी टूडू, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जगदीश गोप, सांसद प्रतिनिधि सुनाराम हांसदा, पार्थो महतो, बलराम महतो, राजा बारिक, राजू कर्मकार, निर्मल महतो, गौर कर्मकार, राकेश बारिक, सुनील हांसदा समेत अन्य लोग बी उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!