चाकुलिया: रमजान के पवित्र माह खत्म होते ही ईद उल फितर आपसी एकता और भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को चाकुलिया में ईद पर्व मनाई गई. सुबह 7: 30 बजे ईदगाह में मौलाना अब्दुल अजीज ने लोगों को ईद की नमाज अदा कराई. नमाज पढ़ने के पश्चात लोगों ने एक दुसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. (नीचे भी पढे)

वही दो साल बाद ईदगाह में सामुहिक रूप से नमाज अदा की गयी. सुरक्षा की दृष्टि कोण से पुलिस बल तैनात थी. थाना प्रभारी वरुण यादव, प्रभारी एमओ सह कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव समेत अन्य लोगों ने भी अवसर पर लोगों से गले लगाकर ईद की बधाई दी. ईद पर्व के मद्देनजर बच्चें नये वस्त्र पहनकर खूब चहक रहे हैं.