खबरJamshedpur rural CHC : चाकुलिया सीएचसी का ट्रांसफार्मर खराब, मरीज और चिकित्सा...
spot_img

Jamshedpur rural CHC : चाकुलिया सीएचसी का ट्रांसफार्मर खराब, मरीज और चिकित्सा कर्मियों के बीच पेयजल संकट, सोलर लाइट के भरोसे चल रहा अस्पताल

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के सीएचसी परिसर में लगे ट्रांसफार्मर बीती शाम से खराब होने के कारण सीएचसी परिसर में रह रहे स्वास्थ्यकर्मी और मरीजों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. अस्पताल के ट्रांसफार्मर खराब होने से सीएचसी परिसर में आधे परिसर में बिजली है और आधे बिजली विहीन है. सोलर लाइट के भरोसे सीएचसी है. वही बढ़ते गर्मी से मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों का हाल बेहाल है. सीएचसी परिसर में लगे ट्रांसफार्मर खराब होने से सीएचसी में रात में अंधेरा छा जाएगा. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया की जबतक सोलर चार्ज रहेगा तबतक सीएचसी में लाइट जलेगी जब सोलर डीसचार्ज हो जाएगा तो परिसर में अंधकार छा जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

वही सीएचसी परिसर में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों के बीच पेयजल की भी संकट उत्पन्न हो गया है. कहा कि परिसर में तो मोटर है परंतु बिजली नही होने के कारण मोटर नहीं चल पा रहा है, जिससे उनके समक्ष पेयजल की समस्या है. मिली जानकारी के अनुसार सीएचसी के जरनेटर की बैटरी भी बैठाया गया है. इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ रंजीत मुर्मू ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर में तकनिकी खराबी के कारण परिसर में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है और परिसर में रह रहे स्वास्थ्य कर्मियों के बीच पेयजल संकट है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के लिए बिजली विभाग के कर्मियों से संपर्क किया गया है जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!